Rohtak News: मृत मिले 29 कुत्तों के मामले में कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट
रोहतक। जेल रोड पर मृत मिले 29 कुत्तों के मामले में जांच रिपोर्ट अब वीरवार को निगम आयुक्त को सौंपी जाएगी। जांच टीम के प्रभारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने बताया कि पशु पालन विभाग के नए उप निदेशक से इस मामले में फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट की मांग की गई है जो अभी नहीं मिली है। बुधवार को रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। ऐसे में वीरवार को उसके अनुसार जांच रिपोर्ट तैयार कर निगम आयुक्त डाॅ. आनंद शर्मा को सौंपी जाएगी। 13 जनवरी को जेल रोड पर 29 कुत्ते मृत मिले थे। इसके बाद निगम निगम व पुलिस ने मौका मुआयना किया था। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने इस संबंध में पशु प्रेमी अरविंद वर्मा की शिकायत पर नैन फाउंडेशन के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:17 IST
Rohtak News: मृत मिले 29 कुत्तों के मामले में कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट #AReportWillBeSubmittedTomorrowRegardingThe29DogsFoundDead. #SubahSamachar
