Agra News: कोयले की भट्ठी जलाने वाले रेस्तरां पर 10 हजार रुपये जुर्माना

आगरा। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को कोयले की भट्ठी संचालित करने वाले रेस्तरां और गंदगी फैलाने वाले होटल पर कार्रवाई की। उनसे ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। नगर निगम की टीम को निरीक्षण में मटन रेस्टोरेंट 199 में मटन भूनने के लिए कोयले की भट्टी जलती हुई मिली। इस पर 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसी तरह पुरानी मंडी में माया होटल से कचरे का निस्तारण न करके आसपास सार्वजनिक स्थल पर कचरे को फेंका जा रहा था। इसके लिए उस पर 2000 रुपये जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि ग्रेप के तहत कोयले की भट्ठी जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। वहीं खुले में कचरा फेंकने पर रोक है। ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: कोयले की भट्ठी जलाने वाले रेस्तरां पर 10 हजार रुपये जुर्माना #ARestaurantBurningCoalFurnaceWasFinedRs10 #000. #SubahSamachar