Lucknow News : मारपीट के विवाद में रिक्शा चालक ने साथी की हत्या, 60 सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में हजरतगंज के क्राइस्ट चर्च कॉलेज के बाहर रिक्शा चालक ने मारपीट के विवाद में बुधवार देर रात साथी इमामुल (60) की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। बृहस्पतिवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक मृतक इमामुल, संतोष चौहान व आरोपी शमशेर उर्फ छोटे लाल क्राइस्ट चर्च कॉलेज के बाहर रहते थे। आरोपी शमशेर ने बताया कि कुछ दिनों पहले इमामुल से झगड़ा हो गया था तो उसने बहुत मारा था। इसके बाद गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी थी। बुधवार रात तीनो शराब पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इमामुल ने लात मार दिया। इसके बाद ईंट उठाकर मार दिया तो घायल होकर वहीं गिर गया। निरीक्षक के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लतपत शव देखा तो अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद संतोष चौहान की तहरीर पर शमशेर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 60 सीसीटीवी की मदद से आरोपी को दबोचा निरीक्षक मिश्रा ने बताया कि हत्या के बाद वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से तलाश शुरु की। आईटीएमएस की मदद ली गई तो करीब 60 सीसीटीवी चेक करने के बाद आरोपी का रिक्शा दिखा। इसके बाद टीम को रवाना कर आरोपी को बापू भवन के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 14:39 IST
Lucknow News : मारपीट के विवाद में रिक्शा चालक ने साथी की हत्या, 60 सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #CrimeInLucknow #CrimeInUttarPradesh #HazratganjGpo #SubahSamachar