Ayodhya News: चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर होगी दौड़ प्रतियोगिता

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर 27 फरवरी को 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करेगा। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में संस्थान की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष जफर इकबाल व संचालन सचिव विश्व प्रताप सिंह ने किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने कहा कि शहीदों के अरमानों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का खेल प्रतियोगिता एक बेहतरीन माध्यम है। चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी की लड़ाई व क्रांतिकारी आंदोलन में कमांडर इन चीफ की भूमिका निभाई। आजाद ने काकोरी से लेकर भगत सिंह के सभी एक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बैठक में तय किया गया कि दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः 2100, 1100 व 800 रुपये नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्राफी प्रदान की जाएगी। दौड़ प्रतियोगिता डॉ. अंबेडकर स्टेडियम, मकबरा में 27 फरवरी को सुबह 11 बजे प्रारंभ की जाएगी। प्रतियोगिता के संयोजक प्रमेंद्र सिंह व सहायक रोहित मिश्र बनाए गए हैं।बैठक में अनुज प्रधान, अब्दुल रहमान, प्रो. कलीराम, मो. जुनैद अहमद, मो. इरफान अहमद व विकास सोनकर मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर होगी दौड़ प्रतियोगिता #ARunningCompetitionWillBeHeldOnTheMartyrdomDayOfChandrashekharAzad #SubahSamachar