AS Dulat: कौन हैं राहुल की यात्रा में चलने वाले दुलत, पूर्व रॉ चीफ के कश्मीर कनेक्शन पर क्यों हमलावर है BJP?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भारतीय खुफिया एजेंसी 'रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ' (RAW) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह (एएस) दुलत भी शामिल हुए। इसे लेकर भाजपा ने दुलत को निशाने पर लिया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि दुलत ने कश्मीर संकट को यादगार बनाने का काम किया था। भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में नौ दिन के विराम के बाद मंगलवार को यूपी के लिए रवाना हुई। इसमें रॉ के पूर्व प्रमुख दुलत भी राहुल के साथ कदम मिलाते नजर आए थे। इसे लेकर भाजपा दुलत पर हमलावर हुई है। आखिर एएस दुलत कौन हैं दुलत किन अहम पदों पर रहे पहले क्या विवाद जुड़े अभी क्यों चर्चा में आए दुलत आइए जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 13:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AS Dulat: कौन हैं राहुल की यात्रा में चलने वाले दुलत, पूर्व रॉ चीफ के कश्मीर कनेक्शन पर क्यों हमलावर है BJP? #IndiaNews #National #ExRawChief #ExRawChiefDulat #AsDulat #RahulGandhi #BharatJodoYatra #SubahSamachar