Haldwani News: स्कूटी सवार ने काठगोदाम में हेड कुक को मारी टक्कर, मौत; दुर्घटना में बैंक का सुरक्षाकर्मी घायल
नैनीताल रोड पर शनिवार रात स्कूटी की टक्कर से अल्मोड़ा निवासी खीम सिंह (44) पुत्र उच्छाप सिंह की मौत हो गई। वह काठगोदाम के एक रेस्टोरेंट में हेड कुक था। हादसे में स्कूटी सवार बैंक का सिक्योरिटी गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। मृतक के परिजनों की ओर से काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के सूरी गांव निवासी खीम सिंह (44) शनिवार रात 11 बजे बाद अपने दो साथियों के साथ शीशमहल में रेलवे पटरी पार श्रमिक बस्ती स्थित कमरे पर पैदल जा रहा था। हाईवे पर शीशमहल के पास स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी की टक्कर से खीम सड़क पर तेजी से गिरा और उसके सिर से खून निकलने लगा। हादसे में टक्कर मारने वाला स्कूटी चालक शंकर सिंह निवासी शिव विहार डहरिया भी घायल हो गया। शंकर सिंह काठगोदाम नरीमन चौराहा स्थित बैंक में सुरक्षाकर्मी है। दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने खीम सिंह को एसटीएच रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल शंकर का मुखानी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:33 IST
Haldwani News: स्कूटी सवार ने काठगोदाम में हेड कुक को मारी टक्कर, मौत; दुर्घटना में बैंक का सुरक्षाकर्मी घायल #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar