Patiala News: समाना-भाखड़ा मुख्य नहर के पुल का एक हिस्सा मरम्मत के लिए अस्थायी रूप से बंद
अमर उजाला ब्यूरो पटियाला। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (पुराना एनएच-64) पर समाना-भाखड़ा मुख्य नहर पर किलोमीटर 68 पर बने पुल के विस्तार जोड़ क्षतिग्रस्त पाए गए हैं और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है। इस उद्देश्य से पुल का एक हिस्सा (संगरूर से चंडीगढ़ की ओर) लगभग 3 सप्ताह तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा। संगरूर की ओर से आने वाले यातायात को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-07 से होते हुए पसियाना पुलिस स्टेशन तक और उसके बाद भाखड़ा मुख्य नहर के साथ-साथ पटियाला-समाना रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर भेजा जाएगा।एनएचएआई के अधीक्षण अभियंता अभिषेक चौहान ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से घटनास्थल पर रोड मार्शल, डायवर्जन साइनेज, सुरक्षा शंकु और रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस से अनुरोध किया गया है कि पुल के पास वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने और सुधार कार्य के दौरान सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त यातायात कर्मी तैनात किए जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे डायवर्जन योजना का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए प्राधिकरण के साथ सहयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:13 IST
Patiala News: समाना-भाखड़ा मुख्य नहर के पुल का एक हिस्सा मरम्मत के लिए अस्थायी रूप से बंद #ASectionOfTheBridgeOnTheSamana-BhakraMainCanalWillBeTemporarilyClosedForRepairs. #SubahSamachar