Dehradun News: पार्किंग से सीनियर एग्जीक्यूटिव की बाइक चोरी
विकासनगर। सेलाकुई थाना क्षेत्र स्थित डिक्सन टेक सॉल्यूशन कंपनी के बाहर पार्किंग से सीनियर एग्जीक्यूटिव की बाइक चोरी हो गई। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया बायांखाला के प्रधान एन्क्लेव निवासी प्रकाश चंद ने शिकायत दी, उन्होंने 19 जनवरी की सुबह अपनी बाइक कंपनी के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह पार्किंग में आए तो बाइक नहीं थी। अज्ञात व्यक्ति ने बाइक चोरी कर ली थी। अज्ञात के खिलाफ चोरी संबंधी धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जांच कर चोर की पहचान की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 16:19 IST
Dehradun News: पार्किंग से सीनियर एग्जीक्यूटिव की बाइक चोरी #ASeniorExecutive'sBikeWasStolenFromTheParkingLot. #SubahSamachar
