Hamirpur (Himachal) News: अपर बाजार से गुफा तक जाने के लिए अलग रास्ते की होगी व्यवस्था
चैत्र नवरात्र मेला : बकरा स्थल पर नहीं जमा होगी भीड़, बिछाई जा रही नई फायर हाइड्रेंट लाइनमंदिर न्यास अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने मंगलवार को मंदिर में जाकर तैयारियों का जायजा लियासंवाद न्यूज एजेंसी दियोटसिद्ध( हमीरपुर)। विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं बड़सर एसडीएम राजेंद्र गौतम ने मंगलवार को मंदिर में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अप्पर बाजार से गुफा तक जाने के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था की जा रही है। जहां से श्रद्धालु सुगमता से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। इससे अपर बाजार की ओर से बकरा स्थल के पास भीड़ जमा नहीं होगी। मंदिर परिसर के पास आगजनी की घटना से निपटने के लिए नई फायर हाइड्रेंट लाइन बिछाई जा रही है, जो बकरा स्थल से लेकर मंदिर परिसर तक जा रही है। आगजनी की घटना से निपटने के लिए सहायक होगी। पहाड़ियों से पत्थर गिरने की आशंका को लेकर जालियों की मरम्मत करवा दी गई है। मंदिर परिसर को भगवा रंग से पेंट किया जा रहा है। न्यास अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में मेलों की तैयारी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मेलों में रेड क्रॉस का एक काउंटर भी खोला जाएगा। जहां पर रेड क्रॉस से जुड़ी गतिविधियों से श्रद्धालुओं को अवगत करवाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी व सेक्टर अधिकारी तैनात रहेंगे। मेले में चढ़ावे की गणना के लिए प्रतिदिन सहायक मंदिर अधिकारी और सहायक वित्त नियंत्रक व न्याय सदस्य तैनात रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:25 IST
Hamirpur (Himachal) News: अपर बाजार से गुफा तक जाने के लिए अलग रास्ते की होगी व्यवस्था #ASeparateRouteWillBeArrangedToGoFromTheUpperMarketToTheCave #SubahSamachar