Rohtak News: हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग का आरोपी भाऊ गैंग का शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
माई सिटी रिपोर्टररोहतक। भाऊ गैंग के शूटर अमन उर्फ काकू (20) को एसटीएफ रोहतक की टीम ने मंगलवार रात 7:50 बजे सांपला के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 20 हजार का इनामी शूटर अमन गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के गांव रिटौली का रहने वाला है। उसकी पुलिस को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने के मामले में तलाश थी। घायल को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है। एसटीएफ प्रभारी नरेंद्र कादयान ने बताया कि मंगलवार रात एसआई मनोज के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। सूचना मिली कि भाऊ गैंग का शूटर गांव निवासी अमन उर्फ काकू सांपला-बेरी रोड पर आउटर बाईपास पर किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस की गाड़ी जैसे ही चौक पर जाकर रुकी तो अमन ने तीन फायर किए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत एसटीएफ ने दबोच लिया। घायल हालत में पहले सांपला के सामुदायिक अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से पीजीआई के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया।भाऊ के संपर्क में था अमन उर्फ काकू एसटीएफ के एएसआई योगराज पंघाल ने बताया कि अमन उर्फ काकू गैंगस्टर भाऊ गैंग का शार्प शूटर है। अमन ने तीन साथियों के साथ मिलकर 14 मार्च को 2025 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर अंधाधुंध 12 गोलियां चलाई थीं। पूर्व विधायक बच गए थे लेकिन उनके पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद से अमन गिरफ्तारी से बचने के लिए घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ सदर थाना रोहतक में मई 2025 में संगठित तरीके से अपराध करने का मामला दर्ज है। अब सांपला थाने में आरोपी के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। 52भाऊ गैंग का शूटर अमन उर्फ काकू। 52भाऊ गैंग का शूटर अमन उर्फ काकू।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:15 IST
Rohtak News: हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग का आरोपी भाऊ गैंग का शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार #AShooterFromTheBhauGang #AccusedOfFiringAtAFormerCongressMLAInHimachalPradesh #WasArrestedAfterAnEncounter. #SubahSamachar
