पढ़ाई बीच मे छोड़कर भाई-बहनों ने दिखाई बहादुरी , प्लास्टिक जाल में फंसे हिरण को बचाया, भाई-बहनों ने पेश की मानवत

बाड़मेर जिले में रहने वाले भाई बहनों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक हिरण की जान बचाई। जो प्लास्टिक की जाली में फँस गया था। हिरण खुद को छुड़ाने की कोशिश में छटपटा रहा था और घायल हो गया था। पढ़ाई कर रहे बच्चों ने यह दृश्य देखकर बच्चों ने पढ़ाई को बीच मे छोड़कर बिना किसी डर के आगे बढ़कर स्थिति को संभाला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Team profile



पढ़ाई बीच मे छोड़कर भाई-बहनों ने दिखाई बहादुरी , प्लास्टिक जाल में फंसे हिरण को बचाया, भाई-बहनों ने पेश की मानवत #TeamProfile #SubahSamachar