Faridabad News: दिवाली के बाद निगम की तरफ से चलाया गया विशेष सफाई अभियान
शहर भर में फैले कूड़े-कचरे और पटाखों की राख को किया साफअमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। दिवाली के अवसर पर फरीदाबाद में जमकर पटाखे फोड़े गए। साथ ही लोगों ने मिठाई व अन्य सामानों की खूब ब्रिकी व इस्तेमाल किया। इस कारण सड़कों पर मंगलवार की सुबह काफी कचरा फैला हुआ था। निगम की तरफ से सुबह के समय सफाई अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के दौरान सड़कों के साथ बाजारों व गलियों को अच्छे से साफ कर दिया गया। अभियान जिले के सभी जोन में चलाया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पहले से ही योजना बना ली गई थी। दिवाली की अगली सुबह जल्दी ही निगम के कर्मचारियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी को काम पर लगा दिया गया। जले हुए पटाखों की राख के साथ वेस्ट में डाले गए सजावट के सामान, मिठाई के डिब्बे व अन्य कचरे को साफ कर दिया गया है। निगम की टीम सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी भी कर रही है। सुबह 6 बजे से पहले कई स्थानों पर सफाई का काम शुरू कर दिया गया था। वहीं, लोगों के सड़कों पर निकलने से पहले सफाई का काम काफी हद तक पूरा हो चुका था। ------------------------------------------------------------सुबह से ही सफाई अभियान शुरू कर दिया गया था। दिवाली की रात के एकत्रित हुए कचरे को अधिकतर लोगों के सड़कों पर निकलने से पहले ही साफ करवा दिया गया। -बिशन तेवतिया, सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर निगम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:58 IST
Faridabad News: दिवाली के बाद निगम की तरफ से चलाया गया विशेष सफाई अभियान #ASpecialCleanlinessDriveWasLaunchedByTheCorporationAfterDiwali. #SubahSamachar