Aligarh News: नुमाईश को लेकर हुई खास बैठक, इस बार एग्जीबिशन में यह है विशेष
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 29 जनवरी से प्रस्तावित अलीगढ़ की नुमाईश के लिए कार्यकारिणी सदस्यों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में डीएम ने नुमाइश के लिये गठित विभिन्न समितियों को युद्धस्तर पर कार्य शुरू करने को कहा। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारत एक वर्ष के लिये जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है, ऐसे में कोहिनूर मंच के बैकड्रॉप में जी 20 थीम को शामिल किया जाए। दरबार हॉल में आर्ट गैलरी एवं पुस्तक मेले को आजादी का अमृत महोत्सव के अनुसार प्रदर्शित किया जाए। आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति को भी उचित स्थान दिया जाए। बैठक में सड़क मरम्मत, होर्डिंग ठेका विज्ञापन, समापन से पूर्व स्मारिका विमोचन के साथ ही नुमाइश के दौरान साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, वीआईपी नाइट्स, शिल्पग्राम समेत अन्य आयोजनों के बारे में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट, एडीएम सिटी मीनू राणा, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, एसडीएम कोल संजीव ओझा, एडीआई संदीप कुमार, कार्यकारणी सदस्य पंकज धीरज, मुबीन खान, पिंकी भाटिया, अहमद सईद सिद्दीकी, मुख्तार जैदी, सरदार दलजीत सिंह, राजन बजाज आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 18:38 IST
Aligarh News: नुमाईश को लेकर हुई खास बैठक, इस बार एग्जीबिशन में यह है विशेष #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhExhibition #AligarhNumaish2023 #AligarhMahotsav2023 #AligarhNews #AligarhAdministration #SubahSamachar