Damoh News: तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल; तीन गंभीर घायल जबलपुर रेफर

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले न्यू दमोह पीएम आवास कॉलोनी के दमोह-कटनी बायपास पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने गमी से लौट रहे ऑटो सवार लोगों को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला को मृत घोषित किया गया और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ महिलाओं की हालत ज्यादा नाजुक होने पर जबलपुर रेफर किया गया। दमोह के देहात थाना क्षेत्र के राजा पटना निवासी घायल ऑटो चालक जगत अहिरवार ने बताया कि गांव के सभी लोग आनू गांव में लोधी समाज के एक व्यक्ति के निधन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। बोलेरो चालक हादसे को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गया। जितने भी लोग कम घायल थे, उन्होंने ऑटो में फंसे हुए बाकी घायलों को बाहर निकाला और उसके बाद सूचना देने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल लाया गया। एक महिला की मौत हुई है। तीन महिलाओं को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ऑटो में सवार कुल लोगों की संख्या 12 है। ये भी पढ़ें-MP Weather Today: पूर्वी एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय, आज 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, हवा से गिरा तापमान प्रभावितों के नाम मृतक बती बाई पति महराज सिंह (60 वर्ष) हैं, जबकि घायलों में नबनी बाई केदार सिंह (25), जगत पिता लक्खू अहिरवार (42), चंदाबाई मोहन सिंह (60) रेफर, इमरती बाई दिलीप सिंह (45) रेफर, पार्वती सिंह (40), भूपेंद्र सिंह (30), विनीता सिंह (45) रेफर, हल्की बाई सिंह (35), चंदाबाई सिंह (45), रचना सिंह (50) और बबीता बाई (40) शामिल हैं। सीएसपी एच.आर. पांडे ने बताया कि कटनी बायपास पर ऑटो में कार की टक्कर से 12 लोग घायल हुए, जबकि एक महिला की मौत हुई है। सभी का इलाज चल रहा है। कार की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल; तीन गंभीर घायल जबलपुर रेफर #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #RoadAccident #HindiNews #Katni #SubahSamachar