Anuppur News: तेज रफ्तार बोलेरो ने घर के बाहर बैठी महिलाओं को कुचला, गंभीर रूप से घायल
कोयलांचल क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है। तीन दिनों पूर्व जहां हाइवे पर बेलगाम कार ने 20 वर्षीय युवक को रौंदते हुए मौत के घाट उतारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को जमुना वार्ड 5 पाथरखेड़ा दफाई में दोपहर घर के सामने धूप ताप रही मां-बेटी को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कुचल दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पीड़ित के अनुसार तेज रफ्तार फोर व्हीलर क्रमांक एमपी 65 सी 5049 के चालक ने घर के सामने खड़ी बाइक को भी ठोकर मारते हुए बाहर बैठे घर की दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। घायल रामदुलारी पासी 45 एवं बेटी काजल पासी 16 को ठोकर लगने से सिर, पीठ, हाथ, पांव एवं अन्य अंगों में चोट लगी है। जिनका उपचार परासी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। ये भी पढ़ें-पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइस देकर शांत कराया। बोलेरो को जब्त कर आरोपी चालक ब्रजेश प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। लोगों ने वाहनों में की तोड़फोड़ घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर वाहन में जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वाहन चालक मौके से फरार हो गया था, जिस पर पुलिस वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक की तलाश कर रही है। घटना के बाद कई घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा और लोग इस पर वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:22 IST
Anuppur News: तेज रफ्तार बोलेरो ने घर के बाहर बैठी महिलाओं को कुचला, गंभीर रूप से घायल #CityStates #Crime #Anuppur #MadhyaPradesh #SubahSamachar
