Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

दिल्ली के बदरपुर से फिरोजाबाद बाइक पर जा रहा था परिवारसंवाद न्यूज एजेंसीयमुना सिटी। दिल्ली के बदरपुर से फिरोजाबाद जा रही एक बाइक को यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पति और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।सूचना के मुताबिक, 15 अक्तूबर की सुबह लगभग सात बजे अनुज कुमार अपनी पत्नी सरस्वती देवी (34) और बेटियां रिया व लवी के साथ बाइक से फिरोजाबाद जा रहे थे। जैसे ही वे 32 किलोमीटर यमुना एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से चारों सड़क पर गिर गए, जिसमें सभी घायल हुए। इसी दौरान उसी वाहन ने पास से गुजरते समय एक अन्य बाइक को भी टक्कर मार दी, जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और चालक घायल हो गया।घायलों को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल, जेवर में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल सरस्वती देवी की मौत हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त वाहन चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत #ASpeedingCarHitsABikeOnYamunaExpressway #KillingAWoman. #SubahSamachar