Hamirpur: तेज रफ्तार डंपर ने बच्ची को कुचला, शादी में शामिल होने आया था परिवार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर हाईवे पर नरायच गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। बच्ची लखनऊ से शादी समारोह में शामिल होने आई थी। नरायच गांव निवासी अरशद लंबे समय से परिवार सहित लखनऊ में रहता है। एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गांव आया था। अरशद ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बजे उनकी बेटी मदीहा (6) खेलते हुए हाईवे के किनारे से जा रही थी। तभी कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। डंपर चालक को परिजनों सहित ग्रामीणों ने पीछा करके खन्ना के पास पकड़ लिया। वह अपने मां व बाप की इकलौती संतान थी। क्राइम इंस्पेक्टर तौसीफ अहमद ने बताया कि डंपर पकड़कर खन्ना थाने में खड़ा करा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur: तेज रफ्तार डंपर ने बच्ची को कुचला, शादी में शामिल होने आया था परिवार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल #CityStates #Hamirpur #Kanpur #सड़कहादसेमेंमासूमकीमौत #डंपरसेहादसा #HamirpurNews #HamirpurAccident #SubahSamachar