Saint Premanand: संत प्रेमानंद का मनाया जा रहा जन्मोत्सव, 30 मार्च तक होंगे ये आयोजन; नोट कर लें समय
श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज के जन्मोत्सव के पहले दिन भक्तिरस की धारा बही। 30 मार्च तक प्रतिदिन विविध आयोजन होंगे। प्रातः कालीन सत्र में संकीर्तन, सत्संग, महाराज जी के दर्शन, मंगला आरती, श्री जी की झूला दर्शन, श्रीहित चतुरासी जी पाठ होंगे। सायंकालीन सत्र में संध्या वाणी पाठ का आयोजन होगा। विशेष आयोजन और समय-सारणी 03:00 – 04:15 प्रातः – नाम संकीर्तन एवं सत्संग 05:30 – 06:30 प्रातः – मंगल आरती, श्रीजी की झूला दर्शन एवं नाम संकीर्तन 06:30 – 08:30 प्रातः – श्रीहित चतुरासी जी पाठ 08:30 – 09:15 प्रातः – शृंगार आरती एवं राधा नाम संकीर्तन सायंकालीन सत्र –संध्या वाणी पाठ एवं नाम संकीर्तन सबके लिए अलग अलग समय पहले दिन वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना, मथुरा, ब्रज क्षेत्र, आगरा व अलीगढ़ के शिष्य परिकर उत्सव से शामिल होने आए। 26 मार्च को उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रीय शिष्य, 27 मार्च को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम व पंजाब के शिष्य, 28 मार्च को एनआरआई, हरियाणा, केरल, तामिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और 29 मार्च को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व राजस्थान के शिष्य और 30 मार्च को विरक्त परिकर उत्सव में शामिल होंगे। यह है प्रवेश की व्यवस्था दर्शन के लिए निर्धारित दिन के अनुसार आने वाले भक्त प्रवेश द्वार संख्या-1 (स्वामिनी कुंज) से ही प्रवेश करें। वहीं अन्य दिनों में आने वाले शिष्यों की बैठक व्यवस्था प्रवेश द्वार संख्या-2 (भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के सामने वाली गली) से होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 00:30 IST
Saint Premanand: संत प्रेमानंद का मनाया जा रहा जन्मोत्सव, 30 मार्च तक होंगे ये आयोजन; नोट कर लें समय #CityStates #Mathura #UttarPradesh #AStreamOfDevotionFlowedOnTheBirthAnniversaryOfSaintPremanandMaharaj #SubahSamachar