कोचिंग करने जा रहे छात्र से की मारपीट
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर औरंगाबाद निवासी सुहैल चौहान मंगलवार की दोपहर में कंप्यूटर की कोचिंग करने के लिए अपने चचेरे भाई गुफरान, वसीम के साथ बाइक से जा रहे थे। जब तीनों बाइक सवार छिलौरा रोड स्थित ट्यूबवैल के समीप पहुंचे तभी दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने छात्रों की बाइक रोकते हुए मारपीट करते हुए हमला बोल दिया। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों को आता देख हमलावर बाइकों से फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद घायल छात्र सुहैल चौहान के परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी थाना पुलिस को देते हुए तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई कर रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:01 IST
कोचिंग करने जा रहे छात्र से की मारपीट #AStudentGoingForCoachingWasBeatenUp #SubahSamachar