Barabanki: कॉलेज में छत से गिरी इंटर की छात्रा की कई हड्डियां टूटीं, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया
बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध हालत में इंटर की एक छात्रा स्कूल की छत से नीचे आ गिरी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। उसकी कमर, पैर और हाथ की हड्डियां टूट गई हैं। कोठी थाना क्षेत्र के कस्बा कोठी के ही निवासी दीपक मिश्रा की पुत्री वैष्णवी मिश्रा कस्बा कोठी के बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। मंगलवार को वह अचानक स्कूल भवन की तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। उसे गिरता देख अन्य छात्राएं चीखते हुए इधर-उधर भागने लगीं। ये भी पढ़ें - खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम ये भी पढ़ें - पांचवी की छात्रा का बैग छीना, कार में खींचा होटल ले जाकर किया गैंगरेप, गैरसमुदाय के युवकों पर मुकदमा दर्ज सूचना पाकर वैष्णवी के चाचा और अन्य परिजन स्कूल पहुंच गए और आनन फानन उसे एंबुलेंस से सीएचसी कोठी ले जाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन जिला अस्पताल से भी लखनऊ भेज दिया गया। एसएचओ कोठी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:30 IST
Barabanki: कॉलेज में छत से गिरी इंटर की छात्रा की कई हड्डियां टूटीं, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #KothiThanaBarabanki #SubahSamachar