Delhi NCR News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दिल्ली विधानसभा में होगी संगोष्ठी

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे मुख्य अतिथिभारत के एकीकरण में लौह पुरुष के योगदान पर होगा विशेष विमर्शअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली विधानसभा में 30 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल और भारत के एकीकरण में उनके अमूल्य योगदान विषय पर विशेष संगोष्ठी आयोजित होगी। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि संगोष्ठी में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि होंगे। गुजराज के बारडोली स्थित स्वराज आश्रम की प्रशासक निरंजनाबेन कालारथी विशेष अतिथि रहेंगी। इस अवसर पर विधानसभा परिसर में एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी दुर्लभ अभिलेखीय तस्वीरें, स्मारक सिक्के, डाक टिकट, पुस्तकें और ऐतिहासिक दस्तावेज प्रदर्शित किए जाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली विधानसभा सदैव भारत की गौरवशाली विरासत और महान नेताओं के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दिल्ली विधानसभा में होगी संगोष्ठी #ASymposiumWillBeHeldInTheDelhiAssemblyOnThe150thBirthAnniversaryOfSardarPatel. #SubahSamachar