Rohtak News: टैंकर ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचला, माैत

माई सिटी रिपोर्टररोहतक। पुरानी सब्जी मंडी के सामने सिविल रोड पर वीरवार रात 12 बजे टैंकर ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि हिसार बाईपास चौक की तरफ से आयशर टैंकर आ रहा था। पुरानी सब्जी मंडी के सामने संतुलन बिगड़ने से फुटपाथ पर चढ़ गया। फुटपाथ पर 40 वर्षीय युवक सो रहा था। युवक की टायर के नीचे आने से मौत हाे गई। टैंकर खंभे से टकराकर बंद हो गया और चालक भाग गया। शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया गया। अब पुलिस कैंटर के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। शुक्रवार को शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: टैंकर ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचला, माैत #ATankerCrushedAYoungManSleepingOnThePavement #CausingHisDeath #SubahSamachar