Muzaffarnagar News: 35 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा

मुजफ्फरनगर। एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान के लिए जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह ने अभियान की जानकारी दी। बैंक संचालकों और अधिकारियों ने अतिथियों का बैंक सभागार में पटका, शाॅल और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। बैंक चेयरमैन ने अभियान की आवश्यकता और इसकी सार्थकता के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि अभियान सरकार का न होकर सहकारिता का है, जिसमें सभी किसानों को लाभ होगा। मुजफ्फरनगर के लिए 35 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्वा मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने कहा कि सहकारी आंदोलन किसानों और ग्रामीण जनता के लिए वह कर सकता , जिसकी हम कल्पना नही कर सकते। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने की। जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, मोनू प्रधान, प्रमोद कुमार, अभिषेक गुर्जर, राजू अहलावत, अमित चौधरी, ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक, इन्द्रपाल सिंह, आशीष त्यागी, अनार सिंह उपस्थित रहे। बैंक सचिव राजेश कुमार, एआर कोऑपरेटिव अरिमर्दन सिंह ने अतिथियों का आभार जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: 35 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा #ATargetOfAdding35 #000NewMembersWasSet. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar