शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता : सीडीओ
अमरोहा। शिक्षक दिवस के मौके पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की और से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीडीओ ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की हुई। शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा व डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों दिनेश कुमार चिकारा, सुमन लता, रोहिताश कुमार चौहान, काले सिंह, इफ्तेखार अंसारी, एजाज हसन, सतपाल सिंह, जयशंकर सिंह, मुश्ताक अहमद, शीशपाल सिंह आदि को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीडीओ ने कहा कि शिक्षक कवि रिटायर नहीं होता। वे अपने सेवाकाल के बाद नई पारी की शुरुआत करते हैं। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है उसी के जीवन मूल्य एवं मर्यादाओं से समाज आगे बढ़ता है। शिक्षक सम्मान समारोह को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार, डॉ. जीपी सिंह, गुरनाम सिंह आदि ने संबोधित किया। इस माैके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचााचार्या स्नेहलता, प्रधानाचार्य सीपी सिंह, जयपाल सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, पवन कुमार त्यागी, धर्म सिंह, संजीव कुमार, विजयपाल सिंह, चारू शर्मा आदि मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:11 IST
शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता : सीडीओ #ATeacherNeverRetires:CDO #SubahSamachar