Hathras Accident: सड़क किनारे पैदल चल रहे अध्यापक को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

सिकंदराराऊ थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव महामई सलावत नगर के निकट 2 सितंबर की दोपहर में ओवरब्रिज कट पर पैदल जा रहे अध्यापक सुरेंद्रपाल सिंह (62) को ट्रक ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को सड़क पर छोड़कर भाग गया। गांव रतनपुर निवासी अध्यापक सुरेंद्रपाल पुत्र मुलायम सिंह शाम करीब चार बजे गांव से सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। हाईवे पर एटा की तरफ से तेज गति से आते ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली पर खड़ा करा दिया है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras Accident: सड़क किनारे पैदल चल रहे अध्यापक को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत #CityStates #Hathras #TeacherDiedInAccident #TeacherHitByTruck #HathrasAccident #MahamaiSalawatnagar #SikandraRaoHathras #HathrasNews #SubahSamachar