Jhansi News: निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर निगरानी को बनाई टीम
अमर उजाला ब्यूरोझांसी। प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर निगरानी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने टीम गठित कर दी है। उनका कहना है कि यदि प्राइवेट प्रैक्टिस करने का साक्ष्य मिला तो सीधे शासन से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।शासन से शिकायत की गई है कि कई डॉक्टर मौखिक अनुबंध के आधार पर नर्सिंगहोम में न सिर्फ ओपीडी चलाते हैं बल्कि ऑपरेशन भी करते हैं। सरकार ने संविदा के डॉक्टरों को दोपहर दो बजे के बाद ही निजी प्रैक्टिस की अनुमति दी है मगर कई सीनियर डॉक्टर ऐसे हैं, जो दोपहर 12.30 से एक बजे के बीच में ओपीडी में आते हैं और बमुश्किल एक-दो मरीज देखकर अपने नर्सिंगहोम चले जाते हैं। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने टीम को निर्देश दिए हैं कि निजी प्रैक्टिस करने वालों के साक्ष्य जुटाने के बाद रिपोर्ट दें ताकि शासन से कार्रवाई के लिए संस्तुति की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:53 IST
Jhansi News: निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर निगरानी को बनाई टीम #MonitorGovernmentDoctorsPrivatePractice #SubahSamachar