Korba: छज्जा ठीक कर रहा किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा, हालत गंभीर; इलाज जारी

कोरबा में एक किशोर सागर धनवार (17) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना गणनायक स्टील एवं फेब्रिकेशन दुकान में उस समय हुई, जब वह छत पर काम कर रहा था। सागर बालको क्षेत्र का निवासी है। वह लगभग 80 प्रतिशत झुलस गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दुकान के संचालक अजय सोनी के अनुसार, पिछले दिन आए आंधी-तूफान के कारण दुकान का छज्जा उड़ गया था, जिसे ठीक करने के लिए सागर छत पर चढ़ा था। काम के दौरान वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचाया, वरना और बड़ा हादसा हो सकता था। सागर का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, और वह दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ है, लेकिन किशोर की हालत ऐसी नहीं है कि वह बयान दे सके। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। असुरक्षित कार्यस्थल और नाबालिग को काम पर रखने के कारण लेबर एक्ट के तहत दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba: छज्जा ठीक कर रहा किशोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा, हालत गंभीर; इलाज जारी #CityStates #Chhattisgarh #Korba #KorbaNews #HighTensionLineInKorba #TeenagerGotBurntAfterComingInContactWithHi #SubahSamachar