Chamoli News: तीन दिन में प्राणमति नदी पर तैयार की अस्थायी पुलिया

थराली। सूना, थराली गांव, देवलग्वाड़ सुनाऊं तल्ला और पैनगढ़ गांवों के लिए तहसील मुख्यालय से आवाजाही शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने एक बार फिर लोक निर्माण विभाग की सहायता से प्राणमति नदी पर लकड़ी की पुलिया तैयार कर ली है। इस इस बरसात के सीजन में ग्रामीणों की ओर से चार माह में आठवीं बार लकड़ी की पुलिया का निर्माण किया है। लोनिवि की जेसीबी ने एलाइनमेंट तैयार किया और ग्रामीणों ने चीड़ की बल्लियाें और फट्टे से लकड़ी की पुलिया तैयार की जिसमें ग्रामीणों को तीन दिन का समय लगा। कुंवर सिंह, लवलेश पंत, राकेश देवराड़ी, नंदा बल्लभ पंत, पार्षद मोहन पंत ने कहा कि शासन-प्रशासन को अब तुरंत प्राणमति नदी पर झूला पुल या बैली ब्रिज का निर्माण किया जाना चाहिए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: तीन दिन में प्राणमति नदी पर तैयार की अस्थायी पुलिया #ATemporaryBridgeWasConstructedOverThePranamatiRiverInThreeDays. #SubahSamachar