Noida News: नगला हुकुम सिंह में तीन मंजिला इमारत ढही, दस मजदूर दबे, एक की मौत

-एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबे घायल छह मजदूरों को बाहर निकाला-घायल में एक की मौत, पांच मजदूरों का चल रहा इलाज, बाकियों की तलाश जारी-देर रात तक बचाव कार्य में लगी थी एनडीआरएफ की दो टीम-तीसरी मंजिल की लेंटर की शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा-अवैध निर्माण व घटिया निर्माण सामग्री के चलते इमारत ढहने का आरोपमाई सिटी रिपोर्टरयमुना सिटी/रबूपुरा। नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार को अवैध रूप से बन रही एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे के वक्त उसमें करीब दस मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से पांच घायलों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक की दबकर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब तीसरी मंजिल की लेंटर की शटरिंग खोली जा रही थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने मजदूरों को बाहर निकाला। बाकी मजदूरों की तलाश की जा रही है। देर रात तक एनडीआरएफ की दो टीम बचाव कार्य में लगीं थीं। रबूपुरा के नगला हुकुम सिंह गांव में महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह अपने खेत में तीन मंजिला मकान बनवा रहे थे। बुधवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे तीसरी मंजिल पर डाले गए लेंटर की शटरिंग खोलते समय लेंटर गिरा तो तीनों मंजिलें एक के ऊपर एक करती हुईं भरभराकर ढह गईं। बिल्डिंग के मलबे में वहां काम कर रहे लगभग दस मजदूर दब गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मजदूरों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन मलबा अधिक होने से वह रेस्क्यू न कर सके। सूचना के बाद रबूपुरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। मौके पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट कुबेर शर्मा, एसडीएम जेवर अभय कुमार, एडीसीपी सुधीर सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय व अन्य थाना प्रभारी मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जीशान ने अस्पताल में तोड़ा दम, घायलों का हो रहा इलाजहादसे में जीशान करीब (22) पुत्र जाहिद निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती जेवर को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मलबे में दबे दानिश पुत्र आशिक (21) निवासी शेखपुरा अलीगढ़, फरदीन पुत्र सरफराज (18) निवासी मोहल्ला रावलपट्टी नई बस्ती थाना जेवर, शकील (38) पुत्र सरफराज, कामिल (20), नदीम (30) पुत्र निजामुद्दीन निवासी जेवर को निकालकर नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। घायलों का जेवर के कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस ने भीड़ को रोका तो लोग हुए नाराजपुलिस ने बचाव कार्य में भीड़ बाधा न बने इसलिए उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान मजदूरों के परिवार के लोग बाहर परेशान दिखे। इस दौरान घायलों के परिजन ने आक्रोशित होते हुए गेट भी तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने भीड़ को किसी तरह नियंत्रित किया। बचाव कार्य में जुटीं हैं एनडीआरएफ की दो टीमेंसूचना पर सबसे पहले रबूपुरा कोतवाली पुलिस और बाद में एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं और घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुट गई। इस दौरान एनडीआरएफ की दो टीमें लगातार बचाव कार्य में रात तक लगी रहीं। जेवर विधायक पहुंचे मौके परहादसे की जानकारी पर दोपहर में जेवर विधायक घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाने की अपील भी की। ललितपुर के पांच मजदूरों को आईं हल्की चोटेंजिस समय हादसा हुआ तो जिला ललितपुर के रहने वाले 5 मजदूर शटरिंग से नजदीक उसी इमारत में काम कर रहे थे। मलबा गिरने से उनको हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद मजदूर वहां से निकल गए, पुलिस उनकी जानकारी कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 16:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नगला हुकुम सिंह में तीन मंजिला इमारत ढही, दस मजदूर दबे, एक की मौत #AThree-storeyBuildingCollapsedInNaglaHukumSingh #10LabourersWereBuried #OneDied. #SubahSamachar