Umaria News: बांधवगढ़ में बाघिन दिखी तीन शावकों के साथ, सिद्ध बाबा क्षेत्र में पर्यटकों को मिला रोमांचक नजारा
विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर चर्चा में है। ताला जोन के सिद्ध बाबा क्षेत्र में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दी है। रविवार सुबह सफारी पर निकले पर्यटकों के लिए यह पल बेहद खास रहा, जब झाड़ियों के बीच से निकलकर बाघिन और उसके तीनों शावक जंगल के रास्ते पर आराम से घूमते नजर आए। वन विभाग के मुताबिक यह बाघिन लगभग सात वर्ष की है और सिद्ध बाबा क्षेत्र की प्रमुख मादा बाघिनों में से एक है। स्थानीय गाइड्स और फॉरेस्ट स्टाफ इसे “सिद्ध बाबा बाघिन” के नाम से पहचानते हैं। बताया जा रहा है कि इसके तीन शावकों की उम्र करीब डेढ़ वर्ष है। इस उम्र में शावक अब शिकार करना, टेरिटरी पहचानना और जंगल के नियम सीखना शुरू कर देते हैं। बाघिन अक्सर अपने बच्चों को साथ लेकर जंगल में घूमती है ताकि उन्हें स्वतंत्र जीवन के लिए तैयार कर सके। ये भी पढ़ें-समोसे लगवाए हैं तो लेने पड़ेंगे, ट्रेन जाती रही मगर वेंडर ने नहीं छोड़ा कॉलर; उतरवा ली यात्री की घड़ी सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह ताला जोन में सफारी के दौरान जब पर्यटकों की जिप्सी सिद्ध बाबा क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी अचानक झाड़ियों के बीच हरकत दिखी। देखते ही देखते बाघिन बाहर निकली और उसके पीछे-पीछे तीनों शावक भी आ गए। सभी धीरे-धीरे जंगल के रास्ते पर चलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पर्यटकों ने दूर से वीडियो और तस्वीरें भी लीं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पर्यटकों ने बताया कि यह दृश्य किसी फिल्म के दृश्य से कम नहीं था। करीब दस मिनट तक बाघिन और उसके शावक खुले क्षेत्र में दिखाई देते रहे। सभी बेहद शांत और सहज नजर आए। किसी ने सफारी वाहन की ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे साफ होता है कि यह बाघ परिवार मानव उपस्थिति के प्रति अब अभ्यस्त हो चुका है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन अधिकारी ने बताया कि सिद्ध बाबा क्षेत्र ताला जोन का प्रमुख हिस्सा है और बाघों की गतिविधि यहां लगातार बढ़ रही है। हाल के महीनों में इस जोन में कई बार अलग-अलग बाघों की मूवमेंट देखी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह दृश्य यह साबित करता है कि रिजर्व में बाघों की संख्या स्थिर और स्वस्थ है। वन विभाग की टीम ने इस घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी शुरू की है ताकि बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। टीम ड्रोन और कैमरा ट्रैप के जरिए उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:19 IST
Umaria News: बांधवगढ़ में बाघिन दिखी तीन शावकों के साथ, सिद्ध बाबा क्षेत्र में पर्यटकों को मिला रोमांचक नजारा #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #SubahSamachar