Una News: नंगल में पलटा बजरी से भरा ट्राला, परिचालक सीट पर बैठा व्यक्ति घायल
नंगल(ऊना)। नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर गुरु रविदास चौक के पास बुधवार रात बजरी से भरा ट्राला सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में एक युवक घायल हुआ जिसे नया नंगल पुलिस चौकी में तैनात एएसआई जुझार सिंह व एएसआई हरजिंद्र सिंह द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक की पहचान अजीत सिंह के तौर पर हुई जो चालक के साथ परिचालक सीट पर बैठा था। एएसआई जुझार सिंह ने कहा कि यह ट्राला टाहलीवाल से मोहाली जा रहा था। गुरु रविदास चौक के निकट पहुंचने पर चालक ट्राले से संतुलन खो बैठा और ट्राला सड़के किनारे पलट गया। हादसे के उपरांत टिप्पर में भरी बजरी सड़क किनारे फैल गई जिसे दूसरे ट्राले में भर कर ले जाया गया। उधर रात की ड्यूटी पर तैनात डॉ. सूर्या शर्मा ने कहा कि इस हादसे में अजीत सिंह को घायल अवस्था में लाया गया था, जिसका उपचार किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 00:02 IST
Una News: नंगल में पलटा बजरी से भरा ट्राला, परिचालक सीट पर बैठा व्यक्ति घायल #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar