Kota News: गलत दिशा से आ रहा ट्रक पुलिया से टकराकर नीचे गिरा, केबिन में दबे रहने से चालक की मौत
राजस्थान के कोटा ग्रामीण इलाके में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बूढ़ादीत थाना इलाके के झाड़गांव के पास 8 लाइन एक्सप्रेस-वे पर हुआ। तेज रफ्तार ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और पुलिया से टकराकर नीचे गिर गया। इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बूढ़ादीत थाना एएसआई नंदलाल सुमन ने बताया कि ट्रक मंडाना-गोपालपुरा झालावाड़ रोड से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा और गलत दिशा में जा रहा था। ट्रक में ऑयल पेंट और तारपीन केमिकल भरा हुआ था। हादसे के समय चालक कंट्रोल खो बैठा और पुलिया से नीचे गिर गया। मृतक की पहचान हरियाणा के नूंह जिला निवासी तस्लीम के रूप में हुई है। शव को सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। ये भी पढ़ें:Sawai Madhopur News:डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई काली दिवाली, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट दूसरा हादसा ग्रामीण क्षेत्र में हुआ, जहां ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार हरीश कुमार की मौत हो गई। हरीश कुमार कैथून के गोलियाहेड़ी निवासी थे और सांगोद के देवली इलाके में कल्लाजी देवता के ढोक लगाने गए हुए थे। लौटते समय कैथून चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:25 IST
Kota News: गलत दिशा से आ रहा ट्रक पुलिया से टकराकर नीचे गिरा, केबिन में दबे रहने से चालक की मौत #CityStates #Kota #Rajasthan #RajasthanNews #SubahSamachar
