Gurugram News: गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, एक गो तस्कर गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीमानेसर। गोवंश से भरे ट्रक को गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गो-तस्करों को गोरक्ष दल ने काऊ टास्क फोर्स के साथ मिलकर बुधवार देर रात पटौदी टोल के पास पकड़ लिया। इनके कब्जे से 13 बैलों को सुरक्षित बचा लिया गया। काऊ टास्क फोर्स ने मौके से ट्रक चालक को भी धर दबोचा। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के निवासी अश्वनी कुमार के रूप में हुई है। बजरंग दल की शिकायत पर बृहस्पतिवार को आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने काऊ गोवंश संरक्षण एंड गो-संवर्धन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गांव ढाणा निवासी विनोद ने पुलिस को बताया कि बुधवार देर रात को सूचना मिली थी कि केएमपी के रास्ते से ट्रक में बैलों को मेवात में गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना काऊ टास्क फोर्स को भी दी गई। गोरक्षकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पटौदी टोल के पास पहुंच गए और काऊ टास्क फोर्स ने खरकड़ी पहाड़ के पास नाकाबंदी कर दी।रात करीब 2 बजे ट्रक आया तो उसको नाकाबंदी पर रुकवा लिया गया। ट्रक की जांच की गई तो उसमें 13 बैलों को रस्सी से बांधा हुआ था। विनोद का कहना है कि ट्रक चालक अश्वनी कुमार ने बताया कि बैलों को गोकशी के लिए मेवात ले जाया जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
Gurugram News: गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा, एक गो तस्कर गिरफ्तार #ATruckFullOfCattleCaught #ACowSmugglerArrested #SubahSamachar