Hamirpur (Himachal) News: भोटा में राधास्वामी चौक पर पलटा लोहे के एंगल से भरा ट्रक
भोटा (हमीरपुर)। पुलिस चौकी भोटा के अंतर्गत राधास्वामी अस्पताल चौक पर बुधवार देर रात लोहे के एंगल से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान ट्रक के आसपास कोई वाहन नहीं था अन्यथा कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती थी। हादसे में चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ट्रक के पिछले टायर भी खुल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात 11:30 बजे के करीब लोहे के एंगल से भरा हुआ ट्रक दाड़लाघाट से हमीरपुर की ओर जा रहा था। तेज तूफान के बीच ट्रक जैसे ही राधास्वामी चौक भोटा पर पहुंचा तो एकाएक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को किनारे पहुंचाया। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं हादसे के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। ट्रक के सड़क पर होने से वीरवार सुबह शिमला से हमीरपुर और कांगड़ा से शिमला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राधास्वामी अस्पताल चौक पर बुधवार देर रात लोहे के एंगल से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे को लेकर चौकी में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।-मनोज कुमार, एएसआई, पुलिस चौकी भोटा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 17:36 IST
Hamirpur (Himachal) News: भोटा में राधास्वामी चौक पर पलटा लोहे के एंगल से भरा ट्रक #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar