Meerut News: अस्थायी पुल पर पलटा गन्नों से लदा ट्रक, घंटों जाम
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। गन्नों से लदे ओवरलोड ट्रक सड़कों पर आमजन के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं। बुधवार को कालंद रोड स्थित रजबहे पर बने अस्थायी पुल पर गन्नों से लदा ओवरलोड ट्रक पलट गया। कई लोग उसकी चपेट में आने से बचे। ट्रक पलटने के बाद आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग पर कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। कालंद रोड पर रजबहे के ऊपर पुल का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण के दौरान वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए इसके बराबर में अस्थायी पुल बनाया गया है। रोजाना भारी वाहन सहित गन्ना लदे ट्रक इसी रास्ते से गुजरते हैं। बुधवार दोपहर गन्नों से लदा ओवरलोड ट्रक कालंद की ओर से दौराला शुगर मिल जा रहा था। ट्रक जैसे ही अस्थायी पुल पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि मौके पर मौजूद कई लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद अस्थायी पुल पर आवाजाही बंद हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर मिल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटाने का कार्य शुरू किया। देर शाम तक ट्रक हटाने की प्रक्रिया जारी रही। इसके बाद मार्ग धीरे-धीरे खुल पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:36 IST
Meerut News: अस्थायी पुल पर पलटा गन्नों से लदा ट्रक, घंटों जाम #ATruckLoadedWithSugarcaneOverturnedOnATemporaryBridge #CausingTrafficJamsForHours. #SubahSamachar
