Kangra News: नंदेहड़ में लगेगा नलकूप, पांच पंचायतों की बुझाएगा प्यास

कांगड़ा। विकास खंड कांगड़ा की पांच पंचायतों में पानी की समस्या से जल्द ही राहत मिलेगी। लगभग 5.16 करोड़ रुपये की लागत से नंदेहड़ में नलकूप का निर्माण किया जा रहा है। इससे इच्छी, सहौड़ा, कोटक्वाला, नंदेहड़ और जोगीबल्ला पंचायतों के करीब साढ़े आठ हजार लोग लाभान्वित होंगे। शनिवार को नलकूप निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए एपीएमसी जिला कांगड़ा अध्यक्ष निशु मोंगरा ने बताया कि योजना को लगभग छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत पाइपलाइन, टैंक और तीन बड़े नलकूप स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) से जिले के किसान लगातार जुड़ रहे हैं। किसानों को उनके माल का ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है और अब तक करीब अढ़ाई करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नंदेहड़ में लगेगा नलकूप, पांच पंचायतों की बुझाएगा प्यास #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar