Noida News: हाॅस्टल से भागी छात्राओं के मामले की जांच करेगी दो सदस्यीय टीम

हसनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय के हाॅस्टल से आधीरात कक्षा नौ की दो छात्राओं के भागने के मामले में बीएसए ने विद्यालय पहुंचकर जांच की है। छात्राओं और स्टाफ से पूछताछ की गई है। इस मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव रहरई में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय है। शनिवार की रात को करीब साढ़े 11 बजे कक्षा नौ की दो छात्राएं हाॅस्टल की दीवार कूदकर भाग गईं थी। रास्ते में भागते हुए रहरा के एक युवक ने छात्राओं को देख लिया था। जिसने छात्राओं को रोककर पुलिस और परिजनों काे जानकारी दी थी। एक छात्रा के पिता ने वार्डन पर बेटी से साफ सफाई कराने व मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं वार्डन ने सफाई में कहा था कि छात्रा पर मोबाइल मिला था। जिसको लेकर छात्रा को डांट दिया था। शनिवार को सीओ दीप कुमार पंत और खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने विद्यालय पहुंचकर जांच की थी। इसके बाद रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका ने विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की। छात्राओं, वार्डन और स्टाफ से पूछताछ की। बीएसए मोनिका ने बताया कि मामले की जांच के लिए बीईओ मुख्यालय व बीईओ गजरौला की दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। ------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: हाॅस्टल से भागी छात्राओं के मामले की जांच करेगी दो सदस्यीय टीम #ATwo-memberTeamWillInvestigateTheCaseOfGirlStudentsWhoRanAwayFromTheHostel. #SubahSamachar