Mandi News: खडिहार के मोल में दो मंजिला मकान जमींदोज
लडभड़ोल (मंडी)। लगातार हो रही बारिश ने खडिहार पंचायत के वार्ड-3 मोल गांव में बुधवार को भारी तबाही मचाई। तेज वर्षा और भूस्खलन के कारण गांव के विनय कुमार का दो मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया। मलबे में घर के पिलर और लेंटर तक गायब हो गए हैं। इससे परिवार बेघर हो गया और अब खुले आसमान के नीचे शरण लेने को मजबूर है।भूस्खलन की चपेट में विनय कुमार का पुराना मकान भी आ गया है, जिस पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मलबे का दबाव इतना अधिक है कि किसी भी समय और नुकसान हो सकता है। गांव के सुरेश कुमार, टेकचंद, राजकुमार, हेम सिंह, गंगाराम और नेक राम के मकान व गोशालाएं भी खतरे की जद में हैं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।खडिहार पंचायत के प्रधान मनोहर लाल ने घटना की सूचना प्रशासन को दे दी है और प्रभावित परिवार के लिए तुरंत सहायता की मांग की है।उपतहसील मकरीड़ी के नायब तहसीलदार विनय ने बताया कि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। पीड़ितों से बातचीत के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 19:00 IST
Mandi News: खडिहार के मोल में दो मंजिला मकान जमींदोज #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar