Fact Check: नीतीश कुमार के दो साल पुराने भाजपा पर निशाना साधने के वीडियो को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने लालू यादव पर चल रहे केस को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। उस समय नीतीश कुमार महागठबंधन में थे। लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले जनवरी 2024 मेंं नीतीश की पार्टी एनडीए में वापस आ गई थी। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने लालू यादव पर चल रहे केस के मामले पर भाजपा पर निशाना साधा है।रौशनी मौर्य (@MauryaRoshni_) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “नीतीश कुमार बीजेपी की पोल खोल रहे है। बिहार के राजनीति में तूफान आने वाला है। लालू यादव जी के खिलाफ चल रहे केस को नीतीश कुमार जी ने कहा कि बीजेपी वाले झूठ में ही फसा रहे है। मुझे तो लगता है कि चाचा पलटी मार देंगे।आप लोगों को क्या लगता है” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें लाइव सिटी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो में आप वायरल क्लिप शुरुआत के 17 सकेंड में देख सकते हैं। यह वीडियो 25 अगस्त 2023 को साझा किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लालू यादव पर चल रहे केस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सेंटर आजकल जानबूझ कर टांग आड़ा रही है। इसके बाद हमें इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 25 अगस्त 2023 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव को केंद्र में सत्ताधारी लोग जांच एजेंसियों का बेवजह इस्तेमाल करके परेशान कर रहे हैं। नीतीश कुमार की यह टिप्पणी तब आई है, जब सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को दो साल पुराना पाया है। इस वीडियो को मौजूदा समय से कोई संबंध नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: नीतीश कुमार के दो साल पुराने भाजपा पर निशाना साधने के वीडियो को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #Bihar #BiharCmNitishKumar #CmNitishKumar #LaluYadav #LaluYadavCase #NitishKumarBihar #LaluYadavBihar #SubahSamachar