Astronomical Artwork:आकाश आज करेगा अनोखा शृंगार...चांद बिखेरेगा मुस्कान और शनि-वरुण की चमकेंगी आंखें

आसमान में शुक्रवार की शाम एक अनोखी खगोलीय कलाकृति रचने जा रही है। दक्षिण-पश्चिमी में चंद्रमा, शनि और नेपच्यून की खास स्थिति एक स्माइली जैसी बनेगी। इस दुर्लभ दृश्य में पतला बढ़ता हुआ चंद्रमा एक कोमल मुस्कान की तरह दिखाई देगा जबकि उसके ऊपर शनि और नेपच्यून (वरुण) दो चमकती आंखों का आभास देंगे। यह मनोहारी दृश्य सूर्यास्त के लगभग 60 से 90 मिनट बाद दक्षिण-पश्चिमी आकाश में नजर आएगा। चंद्रमा और शनि तो नंगी आंखों से ही साफ दिखाई देंगे लेकिन नेपच्यून को देखने के लिए सामान्य दूरबीन या छोटा टेलीस्कोप आवश्यक होगा। ग्रहों और चंद्रमा की यह ज्यामितीय संगति अंतरिक्ष की सटीकता और सौंदर्य की अद्भुत छटा बिखेरेगी। ऐसा खास संयोग मीन नक्षत्र में नजर आएगा। यह दृश्य कुछ अवधि तक ही रहेगा। चंद्रमा, शनि और नेपच्यून की खास स्थिति का दृश्य कुछ अवधि तक ही रहेगा लेकिन अत्यंत आकर्षक नजर आएगा। आकाश प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह शाम किसी उत्सव जैसी होगी। -प्रमोद सिंह खाती, खगोल फोटोग्राफर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2026, 03:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Astronomical Artwork:आकाश आज करेगा अनोखा शृंगार...चांद बिखेरेगा मुस्कान और शनि-वरुण की चमकेंगी आंखें #CityStates #Nainital #AstronomicalArtwork #FridayEvening. #SubahSamachar