Hamirpur (Himachal) News: हैकथॉन में दिखा एआई, मशीन और डीप लर्निंग का अनूठा संयोग

एनआईटी हमीरपुर में तीन दिवसीय राष्ट्र स्तरीय हैकथॉन का समापनदेशभर के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने पेश किए अनूठे नवाचारसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। कंप्यूटर साइंस इंजीनियर्स कम्यूनिटी सोसायटी (सीएसईसी) की ओर से एनआईटी हमीरपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्र स्तर की हैकथॉन 5.0 का समापन रविवार को हुआ। पांच दिवसीय हैकथॉन में विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हैकथॉन के समापन पर संस्थान के निदेशक एचएम सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी और कंप्यूटर साइंस इंजीनियर्स कम्यूनिटी सोयायटी की इंचार्ज ज्योति श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे। हैकथॉन में ट्रिपल आईटी ऊना, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, केआर मंलगम यूनिवर्सिटी, डीटीयू दिल्ली, एनआईटी भोपाल सहित विभिन्न संस्थानों के विद्याथिर्यों ने हिस्सा लिया है। हैकथॉन के विभिन्न सत्रों में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञों ने वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। हैकथॉन के अंतिम दिन विभिन्न टीमों ने नवाचार पेश किए। टीमों ने अपने प्रोटोटाइप को विशेषज्ञों के समक्ष पेश किया। रन टाइम टेरर टीम की ओर से कार्गो एक्सप्रेस पर एक स्मार्ट लॉजिस्टिक्स प्लेटफार्म का आइडिया पेश किया गया। यह प्लेटफार्म कार्गो एक्सप्रेस के क्षेत्र में शेड्यूलिंग और समन्वय को बेहतर बनाने के लिए कारगर है। ब्लैक फस टीम की ओर से अर्थसेतु मॉडल को पेश किया गया। यह मॉडल सरकारी क्षेत्र में सार्वजनिक निधियों की ट्रैकिंग के उपकरण की तरह कार्य करता है जो कि निगरानी तंत्र के रूप में कार्य करने में सक्षम है। इसके अलावा डिप्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, मेड असिस्ट, वेरी एफआईआर सहित कई मॉडल पेश किए गए हैं जो कि एआई, डीप और मशीन लर्निंग के अनूठे संयोग को दर्शाते हैं। इसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी ओवरऑल बेस्ट परफार्मर रहे। संस्थान के निदेशक प्रो़ एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि इस तरह के हैकथॉन विद्यार्थियों के नवाचार के आइडिया पेश करने के लिए एक मंच की तरह होते हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को नवाचार की प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। वहीं, संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी ने कहा कि यह प्रयास नवाचार के क्षेत्र के लिए बेहद अहम हैं। विद्यार्थियों ने वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते नवाचार पेश किए हैं जो कि समाज के लिए बेहद उपयोगी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: हैकथॉन में दिखा एआई, मशीन और डीप लर्निंग का अनूठा संयोग #AUniqueCombinationOfAI #MachineLearningAndDeepLearningWasSeenInTheHackathon #SubahSamachar