Meerut News: गंगा किनारे दिखा संस्कृति और संस्कारों का अनूठा संगम

संवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। मखदूमपुर गंगा घाट पर जिला पंचायत द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। जिसकी भव्यता और दिव्यता लगातार बढ़ती जा रही है। गंगा किनारे आस्था के साथ उल्लास, उमंग व संस्कृति का संगम नजर आने लगा है। मेला स्थल पर लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। तीसरे दिन सोमवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंच गए हैं। गंगा घाट का वातावरण हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज रहा है। बुधवार को मुख्य स्नान है। मंगलवार की सुबह से दीपदान करने वालों की भीड़ उमड़ने लगेगी। गंगा किनारे पहुंचे लाखों श्रद्धालु मंगलवार की शाम गंगा किनारे अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले में लगातार श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर-ट्रालियों में आने का सिलसिला जारी है। मवाना से मखदूमपुर मेले तक जाम न लगे इस पर विशेष ध्यान है। बाजारों में जमकर खरीदारी हों रही है। भोर से लेकर सूर्यास्त तक श्रद्धालुओं का जमघट गंगा घाट पर लग रहा है।पुण्य कमाने के लिए छोड़ दी खेती बाड़ी की चिंताश्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य कमाने के लिए घर और खेतीबाड़ी की चिंता छोड़ दी है। वह अपने परिवार के साथ गंगा घाट पर पहुंचकर डेरा डाले हुए हैं। वह यहीं पर रहकर गंगा मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गंगा मैया के दर्शनों की लालसाकार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था के सामने सभी काम छोटे पड़ते नजर आ रहे हैं। लोग परिवार संग मन में गंगा मैया के दर्शन और प्रतिदिन पुण्य कमाने की लालसा लेकर आस्था के धाम गंगा किनारे की ओर बढ़ रहे हैं। सुनसान गंगा की तलहटी पर चहुंओर आस्था, उमंग और उल्लास का माहौल दिखने लगा है। श्रद्धालुओं की भीड़ से मेले का क्षेत्रफल भी लगातार बढ़ता जा रहा है। गंगा के तट पर खिचड़ी की खुशबू महकीकार्तिक पूर्णिमा पर इस समय मखदूमपुर मेले में उड़द और चावल की खिचड़ी की खुशबू महकने लगी है। श्रद्धालु परिवार के साथ खिचड़ी का जायका ले रहे हैं। बच्चे दिनभर तंबुओं में मौज-मस्ती कर रहे हैं।रंगबिरंगी लाइटों से मेला स्थल जगमगपिछले एक वर्ष से वीरान पड़ा गंगा का किनारा इस समय दिव्य और भव्य रूप में नजर आ रहा है। गंगा किनारे लगा कार्तिक पूर्णिमा मेला रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हो गया है। पांच किलोमीटर के दायरे में फैले मेले में शाम को रंगबिरंगी रोशनी की लाइट जलते ही रौनक बढ़ जाती है। झूले और हिंडोलों पर चमक रहीं विभिन्न रंगों की लाइट मेले की सुंदरता को और बढ़ा रही है। एडीएम व एसडीएम ने किया मेले का निरीक्षणएडीएम सत्य प्रकाश ने एसडीएम संतोष कुमार के साथ मखदूमपुर गंगा घाट पहुंचकर मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा किनारे तैनात अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए। कहा कि बैरिकेडिंग के अंदर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाए। मेला स्थल पर विद्युत, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। गंगा किनारे महिलाओं ने किया पूजनसोमवार को गंगा किनारे महिलाओं ने पारंपरिक विधिविधान से गंगा पूजन किया। गंगा किनारे महिलाएं सिर पर कलश रखकर लोकगीतों के साथ प्राचीन परंपराओं का निर्वह्न करती नजर आईं।सीसीटीवी की नजर में मेलाएसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि मखदूमपुर मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पानी से लेकर जमीन तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा पूरी तरह चाक चौबंद है। मेला स्थल पर लगे कैमरों की मदद से मेला स्थल पर हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस और अधिकारी लगातार मेले में भ्रमण कर रहे हैं। स्नान घाट पर विशेष टीम तैनात की गई हैं। गंगा किनारे पर मस्ती युवा और बुजुर्ग स्रोत संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गंगा किनारे दिखा संस्कृति और संस्कारों का अनूठा संगम #AUniqueConfluenceOfCultureAndTraditionsWasSeenOnTheBanksOfTheGanga. #SubahSamachar