जगदलपुर: नदी पार कर रहा ग्रामीण गहराई में डूबा, एसडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीन, अब तक नहीं लगा सुराग

जगदलपुर जिला मुख्यालय के बड़ाजी थाना क्षेत्र के सालेमेटा गांव में गुरुवार की दोपहर एक ग्रामीण नदी पार करते समय गहराई में डूब गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर उसकी खोजबीन में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। मिली जानकारी के अनुसार, सालेमेटा निवासी सुपारी कश्यप (42 वर्ष) गुरुवार को एक मुर्गा देखने गया था। मुर्गे को पकड़ने के बाद वह उसे घर में बांधने के लिए नदी पार कर रहा था, तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना को गांव के ही एक व्यक्ति मधु ने देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन जब सुपारी का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ाजी थाना प्रभारी अपने दल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की। दोपहर से अब तक लगातार खोजबीन जारी है, लेकिन ग्रामीण का कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय ग्रामीण भी नदी किनारे जुटकर खोज में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जब तक व्यक्ति का पता नहीं चल जाता, तलाश अभियान जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: नदी पार कर रहा ग्रामीण गहराई में डूबा, एसडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीन, अब तक नहीं लगा सुराग #CityStates #Chhattisgarh #Jagdalpur #SubahSamachar