Prayagraj News: रिश्तेदारी में आया ग्रामीण नदी में डूबा

मीरगंज। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सादात परेवा से अपने भांजे के घर मीरगंज थाने के गांव श्यामपुर आए हरपाल (55 वर्ष) दोजोड़ा नदी में डूब गए। नदी किनारे उनका बैग रखा हुआ मिला। देर शाम तक तलाश जारी रहने के बाद भी उननका पता नहीं चला। उनके भांजे पंकज कुमार ने बताया कि मामा शुक्रवार को गांव आए थे। दोजोड़ा नदी पार करते समय वह डूब गए। शनिवार को सुबह के समय जब गांव के कुछ लोग नदी किनारे गए तो एक बैग रखा देखा। कुछ सामान भी पड़ा था। जांच में ये सामान हरपाल का होने की बात सामने आई। उनके नदी में डूबने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। कई लोग नदी में भी उतरे मगर उनका पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से शाम तक नदी में तलाश की गई, मगर हरपाल का सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि हरपाल के दो बेटे व दो बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। उनकी पत्नी की मौत करीब चार साल पहले हो चुकी है। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि रविवार को एनडीआरएफ टीम को बुलाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: रिश्तेदारी में आया ग्रामीण नदी में डूबा #AVillagerWhoHadComeToVisitRelativesDrownedInTheRiver. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar