Meerut News: पंचायत के लिए गांव में पैदल यात्रा निकाली

मुंडाली। किसान मजदूर संगठन का किसानों की मांगों को लेकर छठे दिन भी धरना जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने दो गांवों में पैदल यात्रा कर 24 अक्तूबर की पंचायत में पहुंचने का ग्रामीणों से आह्वान किया गया।नंगलामल शुगर मिल पर किसान मजदूर संगठन के युवा विंग जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर, महानगर अध्यक्ष विजय राघव के नेतृत्व में छठे दिन भी धरना जारी रहा। खेड़की पट्टी और मऊखास में संगठन के लोगों ने पैदल यात्रा कर विभिन्न मांगों के विषय में किसानों को अवगत कराया। 24 अक्तूबर की पंचायत में अपने वाहनों से पहुंचने की अपील की। युवा विंग के जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि 24 अक्तूबर को मिल, गन्ना विभाग और प्रशासनिक अधिकारी पंचायत में नहीं पहुंचे तो सभी पंचायत किसान मजदूर पैदल ही कमिश्नरी मेरठ मंडल कार्यालय के लिए रवाना होंगे। काफी संख्या में किसान मजदूर धरने में शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पंचायत के लिए गांव में पैदल यात्रा निकाली #AWalkWasTakenOutInTheVillageForThePanchayat #SubahSamachar