Rewa News: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा भतीजा, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विधवा महिला को उसके ही रिश्ते के भतीजे ने शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। दो बच्चों की मां यह महिला पति की मौत के बाद किराए के मकान में रह रही थी, इसी दौरान आरोपी ने उसके जीवन में प्रवेश किया और रिश्ते का विश्वास तोड़ दिया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी वर्ष 2023 से उसके घर आता-जाता था। कुछ समय बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखकर विश्वास जीता और एक दिन चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दुष्कर्म किया। डर और झांसे में रखकर आरोपी ने एक वर्ष तक लगातार उसका शोषण किया। ये भी पढ़ें-चार वर्षीय बच्ची के साथ 13 साल के किशोर ने किया दुराचार, मासूम ने बुआ को बताई अपनी पीड़ा इस दौरान महिला गर्भवती हो गई। जब उसने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने झूठे वादों में रखकर उसका गर्भपात करा दिया और बाद में पूरी तरह मुकर गया। अब आरोपी ने संपर्क तक तोड़ लिया है। मानसिक रूप से टूटी पीड़िता ने गुरुवार को रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गढ़ थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है तथा सभी कानूनी प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 18:03 IST
Rewa News: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से एक साल तक दुष्कर्म करता रहा भतीजा, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Rewa #RewaNews #MpNews #SubahSamachar
