Shahjahanpur News: सिंधौली में दो सड़क हादसों में महिला व किशोर की मौत

त्योहार पर दो परिवारों पर टूटा गमों का पहाड़, परिजन हुए बेहालसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। सिंधौली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम अलग-अलग स्थानों पर हुए दो हादसों में बुजुर्ग महिला व किशोर की मौत हो गई। इससे दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। सिंधौली के लधौली गांव निवासी राधेश्याम ने बताया कि शनिवार दोपहर वह खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए चला गया। उनके जाने के बाद 53 वर्षीय पत्नी कुसुमा देवी शहर में धनतेरस की खरीदारी करने निकल गईं। देर शाम पत्नी खरीदारी कर लौट रहीं थी। लधौली गांव के मोड़ पर सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। सांस चलती देख कुसुमा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखकर बरेली रेफर कर दिया गया। रास्ते में पत्नी ने दम तोड़ दिया। कुसुमा के शव को देख उनके बेटे शिवपाल, सचिन व बेटी नीतू का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। वहीं, दूसरी ओर सिंधौली के कंधरापुर गांव निवासी 15 वर्षीय प्रियांशु की शनिवार शाम रजऊ गांव के पास किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई है। कुलदीप ने बताया कि काम से घर लौट रहे ग्रामीणों ने भतीजे प्रियांशु को घायल अवस्था में पड़ा देख सूचना दी। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर गए। भतीजे को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। कुलदीप ने बताया कि प्रियांशु के बड़े भाई की कुछ साल पूर्व मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वाहन चालकों का पता लगाया जा रहा है।--कार की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार युवक की मौत, दो अन्य गंभीर घायलसंवाद न्यूज एजेंसीमीरानपुर कटरा। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सुबह फीलनगर गांव के सामने एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। कार की तेज टक्कर से ई-रिक्शा पलटने से उस पर सवार मिर्जापुर गांव के रवि (25) की मौत हो गई। हादसे में उनका दोस्त अनमोल व ई-रिक्शा चालक भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार लेकर उसका चालक शाहजहांपुर की ओर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा में टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी। हादसे में गंभीर घायल मिर्जापुर गांव के अनमोल ने पुलिस को बताया कि गांव के देवस्थान पर रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे के लिए बाजार से सब्जी लेकर वह रवि के साथ गांव के ही भगवान दास के ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त होने के साथ तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, लेकिन वहां डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि अभी कार चालक के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।--बाइक की टक्कर से बुजुर्ग घायलपुवायां। क्षेत्र के निगोही रोड निवासी 65 वर्षीय रामहेत रविवार को घर से पैदल बाजार जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक की टक्कर लग जाने से वह घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और रामहेत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। संवाद--ट्रक की टक्कर से महिला घायलखुटार। मोहल्ला नरायनपुर निवासी गुड्डू की पत्नी चंपा देवी रविवार दोपहर तिकुनिया चौराहे पर घरेलू सामान लेने गई थीं। इस बीच एक ट्रक की टक्कर लग जाने से चंपा देवी घायल हो गईं। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टर ने उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चालक ट्रक सहित भाग निकला। संवाद--बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार महिला घायलखुदागंज। बाइक से अपने भाई मंसूर के साथ शनिवार दोपहर अपने मायके हजरतपुर (बदायूं) क्षेत्र के गांव गढि़या पैगंबरपुर जा रहीं चमरुआ गांव की शाहीन बानो पीछे से आई बोलेरो की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में उनके भाई मंसूर को भी चोटें आई हैं। शाहीन बानो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में उनके पति अरमान ने थाने में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर पत्नी व साले को टक्कर मारकर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के अनुसार तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है। उनका कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाद शाहजहांपुर पोस्टमॉर्टम हाउस पर कुसुमा की मौतपररोतापति। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: सिंधौली में दो सड़क हादसों में महिला व किशोर की मौत #AWomanAndATeenagerDiedInTwoRoadAccidentsInSindhauli. #SubahSamachar