Una News: बसदेहड़ा में छत पर करंट लगने से महिला की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी मैहतपुर (ऊना )। स्थानीय नगर परिषद के वार्ड-4 में शुक्रवार दोपहर एक महिला करंट लगने से हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिया। महिला का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार 34 वर्षीय राधिका, पत्नी दीपक कुमार शुक्रवार दोपहर को वार्ड-4 स्थित अपनी छत पर कपड़े सुखाने गई थीं। इसी दौरान पास में स्थित थ्री-फेज़ विद्युत लाइन से एक पाइप टकराने के कारण उसे करंट लग गया। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें बचाने में असफल रहे।एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। महिला की दो छोटी बेटियां हैं, जबकि उनके पति निजी व्यवसाय में संलग्न हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बसदेहड़ा में छत पर करंट लगने से महिला की मौत #AWomanDiedDueToElectricShockOnTheRoofInBasdehra #SubahSamachar