Punjab: जर्जर मकान की भरभराकर गिरी छत, मलबे में दबी दो महिलाएं, एक की मौत

रविवार शाम को अबोहर के कंधवाला रोड पर स्थित चंडीगढ़ मोहल्ले में एक जर्जर मकान की छत गिरने से दुखद हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चंडीगढ़ मोहल्ले में एक पुराने और खस्ताहाल मकान की छत अचानक ढह गई। इस दौरान वहां मौजूद दो महिलाएं मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत सरकारी एंबुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में 60 वर्षीय शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरी महिला, ममता देवी, के सिर में गहरी चोट आई है। वह अभी उपचाराधीन है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। बता दें कि अबोहर में इस साल भारी बारिश के कारण लगभग 150 घरों को नुकसान पहुंचा है। बारिश का दौर अभी भी जारी है, जिसके कारण जर्जर मकानों के लिए खतरा बढ़ गया है। ये भी पढ़ें: Flood In Punjab: बाढ़ और बारिश की मार से पंजाब बेहाल, 3 सितंबर तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: जर्जर मकान की भरभराकर गिरी छत, मलबे में दबी दो महिलाएं, एक की मौत #CityStates #Punjab #PunjabNews #FloodInPunjab #SubahSamachar