Gorakhpur News: बड़हलगंज में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में चोरी की आशंका
क्षेत्र के पोहिला गांव में मंगलवार की रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान शकुन्तला देवी (45 वर्ष) पत्नी राकेश साहनी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि शकुन्तला देवी घर में अकेली रहती थीं, जबकि उनके पति राकेश साहनी विदेश में नौकरी करते हैं। दंपत्ति को कोई संतान नहीं थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:52 IST
Gorakhpur News: बड़हलगंज में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में चोरी की आशंका #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurCrimeNews #WomanDiedUnderSuspiciousNews #WomanDiedUnderSuspicious #WomanDiesNews #GorakhpurHindiNews #GorakhpurWomanDied #SubahSamachar
